बुधवार गुरुवार की दरमियानी रात आदर्श नगर कॉलोनी निवासी डॉ भूपेंद्र कुर्मी की सिल्वर कलर की आल्टो कार चोरी चली गई। उन्होंने शहरी थाने में कराया मामला दर्ज। डॉ भूपेंद्र कुर्मी ने बताया कि रात को कार बाहर ख़डी थीं सुबह 5 बजे उठकर देखा कि कार नहीं है। थाने में की शिकायत, इससे पहले भी 31 दिस को एक मकान का ताला तोड़कर चोरी हुई थीं।