टेहरोली: बंगरा बंगरी में दिव्य मूर्ति की स्थापना से पहले हुआ ग्राम भ्रमण, उमड़ा भारी जनसैलाब
तहसील टहरौली क्षेत्र के बंगरा बंगरी में दिव्य माता जगत जननी की मूर्ति का आज शनिवार को समय शाम के 5 बजे से ग्राम भ्रमण के दौरान जगह जगह ग्रामीणों ने माता के दिव्य स्वरूप की दीप जला कर पूजा अर्चना कर ग्राम में मंगल कामना की मांग की है | दिव्य ग्राम भ्रमण के समय भारी संख्या में ग्रामीण में श्रद्धालु मौजूद रहे |