वन नाका खवारावजी के थूमडी खट्यारा भगवा माता मंदिर के पास कुत्ते के शिकार को लेकर दो पैंथर आपस में भिड़ गए। दोनों में संघर्ष इतना जबर्दस्त हुआ कि एक पैंथर के गंभीर रूप से घायल होने के बाद मौत हो गई। मृत पैंथर के पोस्टमार्टम के दौरान मुंह व जबड़े पर गहरे नुकीले दांतों के घाव मिले है। वहीं पेट का दोनों तरफ के काफी हिस्सा दूसरे पैंथर ने बुरी तरह से चीर दिया। मौक