चितरपुर: BML फैक्ट्री से बिना नोटिस निकाले जाने के विरोध में मजदूरों का अनिश्चितकालीन धरना जारी, रात बिताने का फैसला
रामगढ़ के गोला प्रखंड स्थित ब्रह्मपुत्र मैटेलिक प्राइवेट लिमिटेड (बीएमएल) फैक्ट्री गेट पर मजदूरों का अनिश्चितकालीन धरना और भी तेज हो गया है। रात के 9 बजे के बाद भी मजदूर धरना स्थल पर अपने बोरिया-बिस्तर लेकर जमे हुए हैं और वहीं रात्रि बिताने का फैसला किया है। मजदूरों का आरोप है कि प्रबंधन ने बिना किसी नोटिस के उन्हें नौकरी से बाहर का रास्ता दिखा दिया।