देवास नगर: समाज प्रगति सहयोग संस्था द्वारा बरझाई घाट पर प्रकृति संरक्षण और संवर्धन कार्यक्रम आयोजित
समाज प्रगति सहयोग संस्था के द्वारा संचालित बागली व पुंजापुरा प्रगति समिति के सहयोग से बरझाई घाट पर प्रकृति संरक्षण और संवर्धन के लिए जनजागरण हेतु देवास पर्यटकों से सामूहिक अपील बरझाई के लिए न बनों हरजाई बरझाई घाट प्रकृति का अनुपम उपहार है और हम सभी को सामूहिक प्रयासों से इसके प्राकृतिक वैभव की रक्षा करना चाहिए"बरझाई के लिए न बनो हरजाई, शुक्रवार दोपहर 1 बज