उज्जैन शहर: बहादुरगंज में योगा कनक स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने नए रोप मलखम्ब पोल का उद्घाटन कर पूजन किया
योगा कनक स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा नए रोप मलखम्ब पोल का उद्घाटन कर हनुमान जी व पोल की पूजन किया गया। बुधवार 11:00 बजे के लगभग सचिव संतोष सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि मलखम्ब पोल का उद्घाटन कर उसका पूजन किया गया और बच्चों द्वारा नए रोप मल्लखंब पोल पर पिरामिन्ट बनाकर प्रदर्शन किया।