महमूदाबाद: बीती रात निंबा डहरा में एक जंगली जानवर के हमले से कई लोग दहशत में, सीएससी में कराया गया इलाज
थाना सदरपुर क्षेत्र के नींबा डहरा में बीती रात को एक जंगली जानवर ने कई लोगों पर हमला कर दिया जिसमें जंगली जानवर ने घर में बंधेज जानवरों पर भी हमला किया। गाना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों के अनुसार पुलिस की मौजूदगी में भी जंगली जानवर ने एक व्यक्ति पर हमला किया।