इगलास: इगलास गोरई थाना क्षेत्र के गांव साथनी में सैनिक फिजिकल अकेडमी में पथराव व मारपीट का मुकदमा दर्ज
Iglas, Aligarh | Nov 30, 2025 इगलास गोरई थाना क्षेत्र के गांव साथनी में सैनिक फिजिकल अकादमी में पथराव मारपीट करने में मुकदमा दर्ज किया गया है धर्मवीर से निवासी धाना तेजा थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि वह गोरई थाना क्षेत्र के गांव साथनी में अकेडमी चलते हैं वहीं बीते दिन शुक्रवार को अकेडमी पर नंदराम शिवराम छिददा विष्णु भगवान सिंह जगदीश रमाकांत ने की मारपीट।