ऊना: ऊना-धमांदरी सड़क पर पुलियों के निर्माण को लेकर लोनिवि ने रखा अपना पक्ष
धमांदरी सड़क पर 11 पुलियों के निर्माण न होने के आरोपों पर लोनिवि ने सफाई दी कि कुल 20 में से 9 पुलियां बनीं, बाकी निजी भूमि पर होने से संभव नहीं हो सकीं। अधीक्षण अभियंता हर्ष पुरी ने बताया कि हाईकोर्ट आदेशानुसार नाले पर भी खर्च किया गया है। डीसी ऊना से नोटिस मिलने पर विभाग जांच कर रहा है और शीघ्र विस्तृत जवाब देगा, साथ ही त्रुटियां सुधारने का प्रयास होगा।