चकरनगर: ग्राम गौहानी में भव्य जबारे कार्यक्रम में रातभर भक्त ढोलक की थाप के साथ देवी गीतों में मदमग्न होते हैं
क्षेत्र के ग्राम गौहानी में श्री नरसिंह युवा मित्र मंडल के द्वारा नवरात्रि के मौके पर विशाल जबारे का कार्यक्रम किया गया। बीती देर शाम से लेकर मंगलवार भोर सुबह करीब 4 बजे तक देवी गीतों का कार्यक्रम चलता रहा। बताते चलें कि गौहानी गाँव में श्रीनर सिंह मन्दिर पर गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल जबारे उत्सव कार्यक्रम किया जा रहा है।U