सोहागपुर: वरिष्ठ नागरिक पेंशनर एसोसिएशन ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
शहडोल नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत नगर के जय स्तंभ चौक स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय में वरिष्ठ नागरिक पेंशनर एसोसिएशन के लोग सोमवार को लगभग 3 बजे एकत्रित होकर पहुंचे और एक ज्ञापन कलेक्टर को सौपा है,सौपे गए ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि पेंशनर की लंबित मांगों को पूरा करने की बात ज्ञापन के माध्यम से कही है, इस दौरान वरिष्ठ नागरिक पेंशनर असोशिएशन के लोग मौजूद रहे।