खिमलासा थाना के भरछा गांव निवासी 28 वर्षीय सोमत अहिरवार ने शादी के 3 साल बाद ही कर ली आत्महत्या, मंगलवार दोपहर 3 बजे पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम,मृतक के परिजनों ने पत्नी और ससुराल पक्ष पर प्रताड़ित करने का आरोप लगये है, मृतक ने सुसाइट नोट छोड़ा है,ससुराल पक्ष और पत्नी ने आरोपों को बताया झूठ, कहा पति शराब के नशे में करता था मारपीट इसलिए मायके आ गई थी.