तिंवरी: तिंवरी क्षेत्र से 4 वर्षीय पुत्र संग घर से निकली युवती लापता, परिजन चिंतित, मथानियां थाने में गुमशुदगी दर्ज
तिंवरी क्षेत्र में एक युवती अपने 4 वर्षीय पुत्र के साथ बिना बताए घर से निकलने के बाद से लापता हो गई है। परिजनों के अनुसार युवती 26 नवंबर को घर से बाहर गई थी, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटी। लगातार तलाश के बावजूद जब उसका कोई सुराग नहीं मिला तो परिजनों ने मथानिया थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई।मामला मथानिया थाना क्षेत्र के जीयाराम का धूणा, भैंसेर कोटवाली का है