गाज़ीपुर में सोशल मीडिया पर जातीय वैमनस्य फैलाने की कोशिश करने वाले युवक को भूड़कुड़ा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी द्वारा एक विवादित वीडियो वायरल कर दो जातियों की भावनाएं भड़काने का प्रयास किया जा रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया और उपनिरीक्षक प्रमोद सिंह की अगुवाई में टीम ने छापेमारी की गई।