खरेला कस्बा के संकट मोचन धाम में आयेजित पंच कुण्डीय हनुमन्त महायज्ञ भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हो गया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कस्बा के सियाराम गेस्ट हाऊस में सुबह से ही श्रद्धालु महिलाओं व भक्तों का आगमन प्रारम्भ हो गया था। संकट मोचन धाम के पीठाधीश्वर सोनू महाराज के पहुंचते ही गेस्ट हाउस से भव्य कलश यात्रा का शुभारम् हुआ।