टिकारी: नोनी गांव में नदी पार करते समय 4 वर्षीय बच्ची की डूबने से मौत, पसरा मातम
Tikari, Gaya | Sep 15, 2025 नोनी में नदी में डूबने से शिवा मांझी की 4 वर्षीय पुत्री सुजाता कुमारी की मौत हो गई। सोमवार दोपहर सुजाता अपनी मां के साथ नदी पार कर नोनी गांव आ रही थी। इस बीच तेज प्रवाह में बहने लगी और काफी दूर चली गई। आस पास में दौड़ लगा रहे स्थानीय युवकों की मदद से सुजाता को नदी से निकाला गया। जिसके बाद अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया।