हरसूद: अमित जैन के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई रोकने के लिए युवकों ने मुख्यमंत्री से की मांग
Harsud, Khandwa | Sep 16, 2025 मंगलवार दोपहर 1 बजे के लगभग छनेरा नया हरसूद के युवकों ने एसडीएम कार्यालय नया हरसूद पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन हरसूद एसडीएम को सौंप कर अमित जैन के खिलाफ की जा रही जिला बदर की कार्रवाई रोकने की मांग की। युवकों ने बताया कि अमित जैन को टारगेट किया जा रहा है।