बल्ह: गोहर इकाई द्वारा वितरित की गई न्यूट्री किचन गार्डन किट्स
Balh, Mandi | Oct 21, 2025 ब्लॉक परियोजना प्रबंधन इकाई गोहर द्वारा किसानों में जागरूकता लाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार दोपहर 2 बजे इस अभियान के तहत किसानों को “न्यूट्री किचन गार्डन किट्स” वितरित किए गये जिनमें मौसमी सब्जियों के बीज शामिल हैं।इन किट्स का उद्देश्य प्रत्येक परिवार को अपने घर के आसपास छोटे स्तर पर किचन गार्डन तैयार करने के लिए प्रेरित करना है ।