बावड़ी: डऊकियों की ढाणी अणवाणा में पाकिस्तान एयरलाइंस लिखा गुब्बारा मिलने से मचा हड़कंप, प्रशासन ने की जांच
Baori, Jodhpur | Sep 16, 2025 डउकियों की ढाणी अनवाना में आज पाकिस्तान लिखा हुआ प्लेननुमा गुब्बारा गिरने से ग्रामीणों में खलबली मच गई।गुब्बारे पर पाकिस्तान का नाम लिखे होने से लोग डर और आशंका में आ गए।सरपंच प्रतिनिधि सुखदेव सिंह डउकिया ने तुरंत प्रशासन को सूचना दी।सूचना मिलने पर खेड़ापा थाने सेASIअशोक कुमार और हल्का पटवारी भैराराम देवासी मौके पर पहुंचे।मंगलवार शाम 4बजे मिली जानकारी।