बमोरी: फतेहगढ़ के जौहरी गांव में किराने की दुकान से अवैध शराब बरामद, पुलिस ने 9 पेटियां जब्त कीं
Bamori, Guna | Nov 25, 2025 गत् दिनांक 24 नवम्बर 2025 की रात फतेहगढ थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम जौहरी में विमल धाकड़ नामक व्यक्ति अपनी किराने की दुकान अवैध रूप से शराब रखकर बेच रहा है । थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिक्रय की सूचना के मिलते ही सूचना की तस्दीक और कार्यवाही हेतु फतेहगढ थाने से पुलिस की एक टीम तत्काल रवाना होकर ग्राम चौहरी पहुंची और जहां l