पलारी: औरासी में जान से मारने की धमकी देने और घर में आग लगाने वाले आरोपी को पलारी पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुरानी रंजिश बनी कारण
खबर आज 22 सितंबर शाम 6 बजे का है प्रार्थी भगवान सिंह यादव निवासी ग्राम औरासी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि उसका भतीजा रिखीराम यादव पुरानी रंजिश की बात को लेकर दिनांक 26.08.2025 के शाम 06:00 घर के सामने आकर अश्लील गाली गलौज कर, उसके पुत्र सोनू यादव के पैर मे डंडे से वार कर चोंट पहुंचाया है। तत्पश्चात वापस जाते हुए आरोपी द्वारा प्रार्थी पक्ष के लोगों को जान