गोंडा: बरवार समाज के उत्थान के लिए दुल्लापुर बनकट में आईजी अमित पाठक और ASP पूर्वी के साथ CO सदर ने लगाई चौपाल
Gonda, Gonda | Dec 2, 2025 मंगलवार दोपहर 1 बजे IG अमितपाठक ASPपूर्वी मनोजरावत और सीओ शिल्पावर्मा ने धानेपुर थाना क्षेत्र के दुल्लापुरबनकट गांव में बरवार समाज के उत्थान के लिए चौपाल लगाकर जागरुक किया है,आईजी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा गरीबों का उपाय अपराध करना नहीं बल्कि ईमानदारी और मेहनत के साथ काम करने के साथ इच्छा से जुड़े रहने से होगा,चौपाल में बरवार समाजके लोग मौजूद थे।