कर्वी: कर्वी के रेलवे क्रॉसिंग खटीकाना मोहल्ले में शराबी पति ने पत्नी के सिर पर पत्थर से किया प्रहार, मामला दर्ज
कर्वी के रेलवे क्रॉसिंग खटीकना मोहल्ला के पास बीते सोमवार की शाम 4 बजे शराबी पति सूरज ने पत्नी नीतू के सिर पर पत्थर से प्रहार कर दिया।नीतू स्टेशन रोड से काम करके कपसेठी जा रही थी, तभी सूरज ने उसके ऊपर पत्थर से प्रहार कर दिया। वहीं पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर घायल नीतू का आज मंगलवार की सुबह 11 बजे जिला अस्पताल में मेडिकल जांच कराया है।