पाकुड़: पाकुड़ रेलवे फाटक के समीप सब्जी मार्केट में भीषण आग, लाखों की सब्जियां राख #fire #pulice
Pakaur, Pakur | Nov 22, 2025 पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र के रेलवे फाटक नजदीक डेली सब्जी मार्केट में बीते देर रात लगी भीषण आग में लाखों रुपये की सब्जियां व सामान जलकर राख हो गए। आग गणेश प्रसाद भगत की दुकान से भड़की, जहां शिमला मिर्च, मशरूम, बीन्स, गाजर सहित बड़ी मात्रा में स्टॉक रखा था। आग में करीब 50,000 के क्रेट, कई जरूरी कागजात भी नष्ट हो गए। अंचल प्रशासन शनिवार 11 बजे क्षति की जांच की ।