रामगढ़: खैरना बाजार में दो सांडों की सड़क किनारे लड़ाई, सांडों के आपस में लड़ने से अफरा-तफरी का माहौल
खैरना बाजार में दो सांडों की सड़क किनारे लड़ाई हो गई। सांडों के आपस में लड़ने से सड़क पर आवाजाही करने वाले वाहन चालकों और सड़क पर चलने वाले पैदल यात्रियों के बीच अफरा तफरी का माहौल हो गया। सांड के किनारे की तरफ लड़ते हुए सांडों को छुड़वाने के लिए स्थानीय लोगों ने काफी प्रयास किए। लेकिन दोनों सांड लड़ते रहे।