जसराना: टूंडला चौराहे पर टप्पेबाजी की शिकार हुई महिला, कागज की गड्ढी थमाकर ले गए सोने-चांदी के आभूषण
टूंडला चौराहे पर एक महिला टप्पेबाजी की शिकार हो गई। ऑटो सवार टप्पेबाज उस महिला के हाथों में कागज की गड्ढी थमाकर सोने चांदी के आभूषण उतरवा कर ले गए। घटना को लेकर पीड़िता ने पुलिस में शिकायत की है।