बक्स्वाहा: संभागीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन, सागर और छतरपुर बने चैम्पियन
संभागीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन, सागर और छतरपुर बने चैंपियन बकस्वाहा में आयोजित 69वीं संभागीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का तीन दिवसीय आयोजन शिक्षा विभाग के निर्देशन में संपन्न हुआ। क्रिकेट में सागर ने टीकमगढ़ को हराकर चैंपियनशिप जीती, जबकि पिट्ठू में छतरपुर की टीम विजेता रही। बालिका वर्ग क्रिकेट में सागर विजेता और टीकमगढ़ उपविजेता रही। समापन अवसर