ऊना: बहडाला में गुरू रविदास महाराज के शब्द उच्चारण के साथ मूर्ति स्थापित, विधायक सतपाल सत्ती सहित अन्य रहे मौजूद
बहडाला स्थित मंदिर में मंगलवार को बारिश के बीच गुरु रविदास महाराज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा व स्थापना समारोह धूमधाम से हुआ। पंजाब-हिमाचल के संत समाज ने विधिवत मूर्ति स्थापना की। संत निर्मल दास, बाबा रविंद्र दास व अन्य संतों ने अरदास की। विधायक सतपाल सत्ती व पूर्व विधायक बलवीर चौधरी ने भी हाजिरी भरी। बारिश के कारण गायक बलराज का कार्यक्रम रद्द किया गया।