फतेहपुर: ललौली के बड़ी नहर में अज्ञात युवक के शव की शिनाख्त नहीं हुई, पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम
दतौली चौकी के सिधाव नहर कोठी के पुल के पास बड़ी नहर की झाल में लगभग 35 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बहते हुए नहर की झाल में आकर अटक गया। ग्रामीणों की सूचना पर पीआरवी टीम मौके पर पहुंची और सूचना पर ललौली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से अज्ञात युवक के शव को नहर से बाहर निकाला और मृतक की शिनाख्त की कोशिश में लगी थी। 72 घण्टे बीतने के बाद भी जब मृतक की श