चंदौली: मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 के तहत जिले में महिलाओं और बालिकाओं को किया गया जागरूक, एंटी रोमियो टीम हुई सक्रिय
उप्र सरकार के मंशा के अनुरूप महिला सुरक्षा सम्मान और स्वावलंबन के उद्देश्य से संचालित मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के तहत रविवार दोपहर जनपद के सभी थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। एसपी के निर्देशन में आयोजित इन कार्यक्रमों में महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के साथी सरकारी योजनाओं और कानूनी अधिकारों की जानकारी दी गई।