कायमगंज: नवाबगंज चौराहा पर टेंपो चालकों ने रास्ता रोककर अस्थि विसर्जन करने जा रहे लोगों के साथ की मारपीट, तीन लोग हुए घायल
एटा थाना जैथरा के गांव नगला बदन निवासी सोनी अपने परिवार के सात सदस्यों के साथ पांचालघाट पर अस्थि विसर्जन के लिए जा रही थी। तभी नवाबगंज चौराहा पर 10-15 टेंपो चालकों ने उनका रास्ता रोक लिया। परिवार ने जब अस्थि विसर्जन के लिए जाने की बात कही। तो पहले कहासुनी हुई। यह कहानी जल्द ही मारपीट में बदल गई।इस हमले में बृजेश,हृदेश और बलवीर घायल हो गए। पुलिस जांच में जुटी