गोविंदगढ़: गोविंदगढ़ में साइबर ठगी के दो आरोपियों को पागसेड़ी गांव के जंगल में दबिश देकर किया गया गिरफ्तार, फोन और दो सिम बरामद
गोविंदगढ़ में पुलिस ने शुक्रवार को ऑनलाइन ठगी और सेक्सटॉर्शन के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये कार्रवाई 'साइबर संग्राम अभियान' के तहत की गई। पुलिस ने आरोपियों से एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन और दो सिम कार्ड भी बरामद किए हैं। शनिवार को दोपहर एक बजे आरोपी को न्यायालय में पेश किया।