नारनौल: गांव गहली के आलोक बड़ेसरा का भारतीय वायुसेना में चयन, फ्लाइंग ऑफिसर बने, सेना में जाने के लिए घटाया 18 किलो वजन
आलोक ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर उसी दिशा में निरंतर प्रयास किया जाए, तो सफलता जरूर मिलती है। उनकी इस उपलब्धि पर जाट महासभा के जिला प्रधान विजयपाल एडवोकेट के अलावा माता सती वेल्फेयर समिति नारनौल के प्रधान सिकंदर गहली सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोगों ने बधाई दी