सपोटरा: जिलेभर के 8 ब्लॉकों में 255 केन्द्रों पर बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन, सतत कार्यक्रम अधिकारी ने किया निरीक्षण
जिले में प्रथम एसेसमेन्ट बुनियादी साक्षरता परीक्षा सत्र 2025-26 का आयोजन 21 सितम्बर 2025 रविवार को प्रातः 10 से शाम 5 बजे तक जिले के 8 ब्लॉको में आयोजित की गयी। परीक्षा के सफल संचालन के लिए करौली जिले में कुल 255 परीक्षा केन्द्रो में हिंडौन में 54,मंडरायल में 27 सपोटरा 54,मासलपुर में 18,टोड़ाभीम 44,करौली में 23 नादौती में 16 व श्रीमहावीरजी 19 केन्द्र बनाए।