कर्वी: कर्वी के प्रयागराज रोड पर पिपरावल पुल के पास रात में पलटे ट्रैक को दो क्रेनों की मदद से निकाला गया
कर्वी के प्रयागराज रोड में पिपरावल पुल के पास बीते सोमवार और मंगलवार की मध्य रात्रि मे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक पिपरावल पुल के पास पलट गया।ट्रक भरतकूप से गिट्टी लादकर प्रयागराज की ओर जा रहा था,तभी पिलरावल पुल के पास अनियंत्रित हो कर पलट गया,जिसमे चालक बाल बाल बच गया है।वहीं आज मंगलवार की सुबह 11:30 बजे 2 क्रेनों की मदद से पलटे हुए ट्रक को निकाला जा रहा है।