सरैयाहाट: सरैयाहाट/हंसडीहा थाना क्षेत्र के हथगढ के पास पैसेंजर ट्रेन से गिरकर बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल, पुलिस पहुंची
सरैयाहाट/हंसडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत हंसडीहा दुमका रेलखंड के हतगढ़ गांव के जोरीया के समीप शनिवार 2:00 पीएम को एक पैसेंजर ट्रेन से बुजुर्ग गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया घायल बुजुर्ग की पहचान कन्हाई साह पिता अनिरुद्ध शाह बिहार के रूप में हुआ है जानकारी के मुताबिक शनिवार को हंसडीहा से देवघर जा रहेपैसेंजर ट्रेन से एक व्यक्ति गिर गया है जो साधु के लिबास में था