टेहरोली: बंगरा बंगरी में देवी माता की प्राण प्रतिष्ठा हेतु हजारा भरने के लिए उमड़ा भारी जनसैलाब
टहरौली क्षेत्र के बंगरा बंगरी में शारदीय नवरात्रि के पांचवें दिन देवी माता की प्राण प्रतिष्ठा के लिए विधि विधान पूर्वक आज शुक्रवार को समय शाम के 6 बजे समस्त ग्रामवासी अपने अपने घर से जल पात्र लेकर आए | सभी ने रखे हुए हजारे में जय माता दी बोल कर जल डाला गया | हजारा भरने के बाद मंदिर कमेटी के सदस्यों ने कहा कि कल दिव्य मूर्ति का ग्राम में भ्रमण कराया जाएगा |