शाजापुर: BKSN कॉलेज में विधानसभा क्रमांक 167 के BLO को दिया गया प्रशिक्षण
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस बी.के.एस.एन. शासकीय महाविद्यालय शाजापुर में विधानसभा क्रमांक 167 शाजापुर के BLO का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण के दौरान विधानसभा क्रमांक 167 शाजापुर के BLO को वर्ष 2003 की मतदाता सूची का मिलान वर्ष 2025 की फ़ोटो युक्त मतदाता सूची से करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये।