पोटका: शंकरदा में हल गंवाता के दिवंगत विश्वनाथ टुडू को विधायक संजीब सरदार ने दी श्रद्धांजलि
पोटका प्रखंड अंतर्गत शंकरदा पंचायत कमेटी के सचिव एवं हुल गावता के सक्रिय सदस्य विश्वनाथ टुडू उर्फ़ दोरो टुडू का पिछले दिनों हृदय गति रुक जाने से आकस्मिक निधन हो गया था। आज उनके निवास स्थान शंकरदा पहुँचकर पोटका विधायक श्री संजीब सरदार ने उनके परिवारजनों से भेंट कर गहरी संवेदना प्रकट किया और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित किए।