देवीपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव निवासी मोहम्मद आशो मियां से उसके अपने भतीजे आजाद मियां ने यह कह कर जमीन धोखे से लिखवा लिया कि आपके खेत में हम गेहूं लगा देते हैं और इसके बदले में₹5000 नगद दे रहे हैं यह कह कर उसे देवघर कोर्ट लीज गया और वहां सारा जमीन लिखवा लिया चाचा चुकी अनपढ़ रहने के कारण भतीजे पर विश्वास करके अपना अंगूठे का निशान लगा दिया अब भतीजा बोलता