रन्नौद: खतौरा कस्बे में सड़क पर गड्ढे के कारण कृषि यंत्र से भरा टेम्पो पलटा, टला बड़ा हादसा
शिवपुरी जिले के इंदार थाना क्षेत्र के अंतगर्त आने बाले देहरदा-ईसागढ़ रोड पर शुक्रवार की शाम 4 बजे खतौरा कस्बे में एक टेम्पो पलट गया। हादसे का सुखद पहलू यह रहा।कि घटना के समय टेम्पो में दो लोग सवार थे।परंतु उन्हें कोई चोट नहीं आई।बताया जा रहा है।कि दोनों अशोकनगर से कोई कृषि उपकरण लेकर वापस लौट रहे थे। स्थानीय लोगों ने टेम्पो को सीधा करवाया।