सिराथू: सैनी थाना में 9 मुकदमों के 12 वारंटी अभियुक्तों को पुलिस ने अलग-अलग जगह से किया गिरफ्तार
सैनी पुलिस द्वारा गुरुवार को इलाके के अलग अलग जगहों से 9 मुकदमों के 12 वारन्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।इन सभी लोगों को दोपहर में थाने में एक साथ लाकर लिखापढ़ी करते हुए न्यायालय चालान कर दिया गया है।सभी अभियुक्त विभिन्न मुकदमों में वारन्टी हैं और इनके गाँव भी अलग अलग हैं।इलाके के कई गाँव से यह लोग गिरफ्तार किए गए हैं।