अरवल: लक्ष्मणपुर बाथे नरसंहार की याद में भाकपा माले ने दी श्रद्धांजलि, सरकार पर दलित-गरीबों के शोषण का आरोप
Arwal, Arwal | Dec 1, 2025 भाकपा माले ने 1 दिसंबर 1997 के लक्ष्मणपुर बाथे नरसंहार की शहादत को याद करते हुए शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और एक मिनट की मौन श्रद्धांजलि दी। इस नरसंहार में रणवीर सेवा ने 58 निर्दोष लोगों की हत्या की थी। भाकपा माले जिला कमेटी के सुरेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में दोषियों को सजा दिलाने का प्रयास हुआ था मौके पर कई लोग शामिल हुए और श्रद्धांजलि अर्पित की।