गुण्डरदेही: नगर के माता शीतला मंदिर में हिंदू संगठनों की बैठक संपन्न, आगामी दुर्गा उत्सव और धर्मांतरण के विषय में हुई गहन चर्चा
गुंडरदेही में मां शीतला मंदिर प्रांगण में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का बैठक रखा गया था आगामी दुर्गा उत्सव पर्व पर मां दुर्गा पंडालों पर फूहड़ और अश्लील गाने न बजे हमारे इष्ट देवी मां दुर्गा की प सवारी शेर पर ही विराजमान हो हम सर्व हिंदू समाज अपने देवी देवताओं का मजाक ना बनाएं जो भी समिति ऐसे करते पाए गए तो उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कार्य जाएगा