रन्नौद: सीतानगर: एसआईआर कार्य से पहुंचे पटवारी से मारपीट, जेल भिजवाने से नाराज़ था आरोपी
शिवपुरी जिले के रन्नौद तहसील क्षेत्र के सीतानगर हल्के के पटवारी के साथ मारपीट और जाति सूचक गालियाँ देने की गंभीर घटना सामने आई है।पटवारी आलोक दोहरे एसआईआर "निर्वाचन संबंधी कार्य" के लिए सोमवार दोपहर अपने साथी पटवारी अभिषेक सोनवँशी के साथ ग्राम अकोदा जा रहे थे। दोपहर करीब 1 बजे जब वे ग्राम सीतानगर में गोपाल लोधी के घर के पास पहुँचे।