सूरजपुर: जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जरूरतमंदों को आवास देने के लिए किए जा रहे हैं प्रयास
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्माण कार्यों को तीव्र गति देने तथा सभी पात्र जरूरतमंद परिवारों को आवास उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन लगातार पहल कर रहा है। इसी क्रम में जनपद पंचायत सीईओ सूरजपुर द्वारा नगर के पण्डो मोहल्ला निवासी पार्वती एवं रामजतन को उनके आवास का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने हेतु आवश्यक समझाइश दी गई।