शिमला शहरी: लक्कड़ बाजार में बान का पेड़ गिरा, मां-बेटी बाल-बाल बचीं, प्रशासन ने पेड़ काटकर सड़क को बहाल किया
राजधानी शिमला के लक्कड़ बाजार में बान का एक विशाल पेड़ अचानक सड़क पर गिर गया। पेड़ गिरने से संजौली–लक्कड़ बाजार सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया और कुछ समय तक यातायात बाधित रहा। अचानक हुई इस घटना से क्षेत्र के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।पेड़ गिरते समय वह सड़क किनारे बनी एक दुकान पर भी आ गिरा, लेकिन राहत की बात यह रही कि दुकान को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा।