नौगावां सादात: नौगांवा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 4 में चल रहा SIR का कार्य, तहसीलदार ने किया निरीक्षण और दिए जरूरी निर्देश
नौगावा सादात तहसील की तहसीलदार लकी सिंह ने नगर पंचायत के वार्ड नंबर 4 में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद बीएलओ और वार्ड मेंबर को स्पष्ट निर्देश दिए कि वार्ड में एक भी पात्र व्यक्ति ऐसा न रह जाए जिसका SIR फार्म न भरा जा सके। निरीक्षण के दौरान बीएलओ सतीश सिंह, वार्ड सभासद मरगूब हैदर, समाजसेवी जामिन अब्बास और सहायक।