बालाघाट: नगर के केक हब एनएक्स में बनी श्री प्रेमानंदजी महाराज की रंगोली, कलाकार अनुराग की कला ने मन मोहा
दीपमालिकाओं के महाउत्सव पर नगर के होटल मिडटाउन के सामने स्थित केक हब एनएक्स में सोमवार शाम करीब 6 बजे एक विशेष आकर्षण देखने को मिला। यहां कलाकार अनुराग द्वारा बनाई गई श्री प्रेमानंदजी महाराज की मनमोहक रंगोली ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। बालाघाट नगर में अनेक कलाकार हैं, लेकिन अनुराग जैसे कलाकार अपनी अद्भुत कला से सबका दिल जीत लेते हैं।