मगरलोड: कमल का फूल तोड़ने तालाब में उतरे व्यक्ति की पानी में डूबने से हुई मौत, पुलिस ने किया मर्ग कायम
कमल का फुल तोड़ने तालाब में गए व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोमवार को यह मामला मगरलोड के ग्राम रांका डीह तालाब से सामने आया था जब ग्राम आमा चानी का व्यक्ति विष्णु निर्मलकर तालाब में कमल का फुल तोड़ने गया था बताया गया कि फूल तालाब के बीच में था जिसे तोड़ने के लिए वह तालाब में उतरा जिसे उसके साथी ने वहां जाने से मना भी किया था